-
Advertisement
केंद्र सरकार की 2009 को जारी अधिसूचना को जल्द लागू करे Himachal Govt
संजीव कुमार/गोहर। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने हिमाचल सरकार से केंद्र सरकार द्वारा जारी 2009 की अधिसूचना को जल्द लागू करने की मांग की है। अपनी मांगों (Demands) को लेकर उपमंडल गोहर (Gohar) में आज न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ब्लॉक गोहर (New Pension Scheme Employees Federation Gohar Block) का एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक के अध्यक्ष चांद राम की अध्यक्षता में विधायक (MLA) नाचन विनोद कुमार से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन (Memorandum) विधायक के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा। कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि किसी सेवारत कर्मचारी की अकस्मात मृत्यु या 100 फीसदी अपंगता होने पर केंद्र सरकार द्वारा जारी 2009 की अधिसूचना को शीघ्रता से लागू कर पुरानी पेंशन के लाभ प्रदान करें, ताकि आश्रित परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।
यह भी पढ़ें: उड़ान-2: सितंबर के बाद Chandigarh To Sanjauli, जुब्बड़हट्टी के चक्कर से मिलेगा छुटकारा
इस अवसर पर राज्य उपाध्यक्ष भिंदर सिंह और जिला अध्यक्ष लेख राज ने अपने वक्तव्य में कहा की इस वर्ष बहुत से सरकारी कर्मचारियों (Government employees) की कोरोना और बिजली का काम करते समय मृत्यु हुई है और उनका परिवार आज आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। विधायक ने कर्मचारियों की मांग को ध्यान से सुना और केंद्र सरकार की वर्ष 2009 की अधिसूचना और पुरानी पेंशन बहाली के मामले को सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कमलेश कुमार (जिला मीडिया प्रभारी), कुमारी ऋचा (अध्यक्ष महिला विंग गोहर), दिनेश कुमार (कोषाध्यक्ष गोहर), लुदरमणि, चेत राम, गुलजारी लाल श्रीकांत दीपू सहित सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group