-
Advertisement
Taxi driver मर्डर केस में खुलासा: आरोपियों ने चोरी के इरादे से लूटी थी टैक्सी, फिर की हत्या
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के कंदरौर के समीप एक टैक्सी चालक की हत्या कर टैक्सी को लेकर फरार हुए हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को फिर से अदालत में पेश किया। अदालत ने हत्या के इन आरोपियों को 3 दिन के और पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है। पुलिस द्वारा अब तक की गई तफ्तीश में यह सामने आया है कि हत्या आरोपियों में से सोनीपत के गोहाना से संबंधित साहिलमान के पिता शिमला के मत्याना में एक परिवार के पास चालक का कार्य करते हैं। संबंधित परिवार की महिला की चितंपूर्णी (Chintpurni) में रिश्तेदारी है तथा वहां पर कोई धार्मिक कार्यक्रम था। सभी हत्या आरोपी उसी समारोह में भाग लेने के लिए चितंपूर्णी जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Bilaspur में टैक्सी चालक की हत्या मामले के चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजे
पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि हत्या आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से इस हत्या (Murder) को अंजाम दिया। हत्या के आरोपी चितंपूर्णी में संबंधित महिला की रिश्तेदारी में चोरी को अंजाम देना चाहते थे। जिसके चलते ही उन्होंने टैक्सी को लूटने और टैक्सी चालक (Taxi driver) की हत्या करने की योजना बनाई थी। बहरहाल पुलिस अदालत से मिले 3 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हत्या आरोपियों से इस बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी।
क्या था मामला
बता दें कि गत सोमवार की रात को शिमला से टैक्सी को हायर करने वाले इन लोगों ने टैक्सी चालक पर तेजधार हथियार से कातिलाना हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। छाती पर वार होने से बुरी तरह लहुलुहान हुए टैक्सी चालक ने हिम्मत नहीं हारी तथा हमलावरों के चुंगल से छूटकर टैक्सी चालक ने दाड़लाघाट की तरफ से आ रहे एक ट्रक चालक से लिफ्ट ली थी। इस दौरान वह ट्रक में बेहोश हो गया। ट्रक चालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह घायल हुए टैक्सी चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भर्ती करवाया। पुलिस को दिए गए ब्यान में टैक्सी चालक ने अपना नाम हरीश कुमार निवासी कांशी-पट्टा डाकघर निहाला तहसील कंडाघाट जिला सोलन बताया तथाकहा था कि चार लोगों ने उसकी टैक्सी को चिंतपूर्णी के लिए हायर किया था। जिला पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से पानीपत के समीप हत्यारोपियों को टैक्सी सहित पकड़ लिया था। उस समय टैक्सी में 5 लोग मौजूद थे। जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने पूरी छानबीन के बाद छोड़ दिया था। पुलिस तफ्तीश में यह साफ हो गया था कि संबंधित व्यक्ति ने टैक्सी में दिल्ली के लिए लिफ्ट ली थी। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस दौरान इस हत्या से जुड़े और रहस्यों बारे पुलिस जानकारी जुटाएगी।