-
Advertisement
रिज पर जमकर हुआ बवाल, NSUI कार्यकर्ताओं ने किया रवि ठाकुर का घेराव
NSUI: शिमला। कांग्रेस के बागी बीजेपी ( BJP) में क्या गए सभी तरफ बवाल शुरु हो गया है.. इधर राजधानी शिमला के आशियाना(Aashiana Shimla) के अंदर और बाहर भी अच्छा खासा बवाल हो गया। यहां पर बवाल का कारण कांग्रेस से बीजेपी में गए एक बागी रहे…नाम है रवि ठाकुर। आज आशियाना पहुंचे रवि ठाकुर का एनएसयूआई कार्यकर्ताओं (NSUI workers)ने घेराव किया। इस दौरान उनके खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ी।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाया
हुआ ये कि राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन (Harsh Mahajan)के साथ आशियाना में मीडिया से बातचीत करने आए थे उनके साथ रवि ठाकुर भी थे। इस दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन पर रिज (Ridge)पर रक्तदान शिविर लगा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता भी वहां रवि ठाकुर का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान काफी देर कर जोरदार नारेबाजी होती रही। यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने आशियाना के अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों तरफ से धक्कामुक्की हुई। मौके पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाने और मामला शांत करवाने का प्रयास किया।
बागियों का विरोध करेंगेः छतर सिंह
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे जानना चाहते थे ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी की कांग्रेस के खिलाफ वोट किया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इसका विरोध कर रही है और आने वाले समय में जहां भी यह बगावत करने वाले विधायक दिखेंगे इनका इसी प्रकार विरोध किया जाएगा और पुतले जलाए जाएंगे। जनता ने चुन के भेजा था लेकिन ये दलाली कर रहे हैं आने वाले समय में ये जहां भी मिलेंगे इनका कड़ा विरोध किया जाएगा।
चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी
दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम का विरोध किया है। चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि आशियाना में राज्यस्पभा सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी लेकिन जैसे एनएसयूआई और कांग्रेस के लोगों ने गुड़ागर्दी की है। कांग्रेस के नेताओं के बाद कार्यकर्ता ने संतुलन खो दिया है। प्रशासन और पुलिस इस पर कार्रवाई करें अगर ऐसा नहीं हुआ तो चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group