- Advertisement -
शिमला। हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एनएसयूआई के अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज हुआ है। सदर थाना में पुलिस ने आइपीसी की धारा- 143, 188, 336 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर सीएम का पुतला फूंका था। इस पर एनएसयूआइ अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष वीनू मेहता, आशीष मेहता, रजत भारद्वाज, प्रवीण मन्हास, यासीन भट्ट सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है।
शनिवार को शिमला के डीसी ऑफिस के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान जब एनएसयूआई के कार्यकर्ता सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के कर्मचारी वहां पहुंच गए और पुतले को छीनने की कोशिश की। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाईभी हुई और काफी देर तक दोनों में बहसबाजी होती रही, आखिरकार बहसबाजी के बीच ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका।
- Advertisement -