-
Advertisement
कांगड़ा में पहले नामांकन करने को उलझे पवन काजल और कुलभाष चौधरी
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा में आज नामांकन दाखिल करने आए दो नेताओं के बीच बहसबाजी हो गई। बीजेपी के नेता पवन काजल और बागी नेता कुलभाष चौधरी आज एक ही समय में नामांकन करने पहुंच गए और पहले नामांकन दाखिल करने को लेकर तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर के सामने उलझ पड़े। दोनों के बीच बहसबाजी को देख को एसडीएम नवीन तंवर भी कोर्ट रूम में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोर्ट रूम के बाहर खड़ी महिला पुलिस कर्मी से पूछा कि पहले कौन अंदर आया है। इस पर महिला पुलिस कर्मी ने पवन काजल की तरफ इशारा किया।
यह भी पढ़ें: पच्छाद में गंगूराम मुसाफिर तो चौपाल में सुभाष मंगलेट हुए आजाद, भरा नामांकन
इस बात को लेकर भी कुलभाष चौधरी भड़क गए और बीजेपी सरकार पर अधिकारियों पर दबाव बनाने के आरोप लगाए। जिसके बाद पवन काजल ने शालीनता का परिचय देते हुए कुलभाष चौधरी को पहले नामांकन पत्र दाखिल करने दिया। बता दें कि दोपहर करीब 1 बजे आम आदमी पार्टी उम्मीदवार राजकुमार जसवाल चुनाव अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी पवन काजल भी कोर्ट रूम के बाहर इंतजार करने लगे। इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार कुलभाष चौधरी भी अपना नामांकन दाखिल करने वहां आ पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव: कई बागियों सहित आज आखिरी दिन 376 ने भरे नामांकन….
महिला पुलिसकर्मी ने दोनों प्रत्याशियों को कोर्ट रूम के भीतर बैठने को कहा। जिसके चलते पहले पवन काजल कोर्ट रूम में दाखिल हुए और उसके बाद कुलभाष चौधरी कोर्ट रूम में जाकर इंतजार करने लगे। आप प्रत्याशी के बाद जब जैसे ही पवन काजल नामांकन करने के लिए उठे तो कुलभाष चौधरी ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। कुलभाष चौधरी इस जिद पर अड़ गए कि कोर्ट रूम में पहले वो आए हैं। इसलिए नामांकन भी पहले वहीं करेंगे। इस पर काजल ने कहा कि कोर्ट रूम में पहले उन्होंने प्रवेश किया है। इसलिए पहले वही नामांकन दाखिल करेंगे। आखिरकार पवन काजल थोड़े शांत हुए और कुलभाष चौधरी को पहले नामांकन करने दिया।