-
Advertisement
#BSc Nursing की छात्राएं बोलीं- #पेपर नहीं, प्रमोट करो सरकार
हमीरपुर। एक तो कोरोना (Corona) का खौफ, दूसरी तरफ पेपर की टेंशन। आजकल कुछ ऐसे ही दौरे से गुजर रहीं हैं, पोस्ट बेसिस बीएससी नर्सिंग (Post Basis BSc Nursing) की छात्राएं। छात्राओं ने प्रथम वर्ष, द्वितीय व तृतीय वर्ष के पेपर ना लेकर, प्रमोट (Promote) किए जाने की मांग बुलंद कर दी है। परीक्षाएं लेने के निर्णय से नाराज नर्सिंग की दर्जनों छात्राओं ने एसएफआई के बैनर तले डीसी हमीरपुर (DC Hamirpur) को ज्ञापन सौंप कर ऐसा ना करने की गुहार लगाई है। मांग की है कि बाकी कक्षाओं की तरह नर्सिंग करने वालों को भी प्रमोट किया जाए। क्योंकि शैक्षणिक सत्र अक्टूबर माह में शुरू हुआ था, जिसके बीच में एक माह का शीतकालीन अवकाश दिया गया था और बाद में कोविड 19 के चलते अधिकतर छात्र होस्टल तक छोड़कर घरों में चले गए थे और अब परीक्षाएं लिए जाने की बात की जाने से छात्रों को परेशानी होगी। ऑनलाइन (Online) कक्षाओं से भी ठीक से पढ़ाई नहीं हो सकी है, ऐसे में परीक्षाएं कैसे दे पाएंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नर्सिंग की छात्राओं को भी अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।
यह भी पढ़ें: BSC नर्सिंग प्रथम, द्वितीय वर्ष की भी होगी परीक्षा, HPU ने जारी की अधिसूचना
आखिर क्या है मामला
इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने अपनी गाइडलाइन में प्रथम वर्ष, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्रमोट करने की बात कही थी। साथ ही प्रदेश सरकार ने भी कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़कर बाकी को प्रमोट करने फैसला लिया है। इसी के चलते प्रथम वर्ष, द्वितीय व तृतीय वर्ष की पोस्ट बेसिस बीएससी नर्सिंग की छात्राएं प्रमोट किए जाने की आस लगाएं बैठी थीं। फिर 22 अक्टूबर को एचपीयू (HPU) ने परीक्षा लेने के लेकर आदेश जारी कर दिए। परीक्षा के लिए 30 अक्टूबर तक बिना लेट फीस आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद एचपीयू के नियमों के अनुसार लेट फीस ली जाएगी। परीक्षा इसी माह आयोजित होनी प्रस्तावित है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…