-
Advertisement
पोस्ट मास्टर डकार गया खाताधारकों का एक लाख 5500 रुपए, सस्पेंड
सोलन। करसोग के तहत आने वाले काओ पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्ट मास्टर खाताधारकों का एक लाख 5500 रुपए डकार गया। इस बारे में जब खाताधारकों को पता चला तो वे हताश हो गए। अब विभाग ने इस पोस्ट मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त डाकघर में एक लाख 5500 रुपए का घोटाला उजागर हुआ है।
यह भी पढ़ें:दिहाड़ी मजदूर के अकाउंट में आए 2700 करोड़ रुपए, बैंक ने खाता किया जब्त
खाताधारकों ने आरोप लगाया है कि उक्त पोस्ट मास्टर (Post Master) पासबुक में अमाउंट की मैनुअल एंट्री (manual entry) तो कर देता मगर ऑनलाइन एंट्री नहीं करता था। इसी बीच कुछ अकाउंट होल्डर पैसा लेने गए तो वह पैसा वापस करने में टालमटोल करने लगा। खाताधारकों ने इसकी शिकायत उच्च स्तर पर कर दी। विभाग ने जब प्रारंभिक जांच की तो उक्त पोस्टमास्टर दोषी पाया गया। इस पर उसे सस्पेंड कर दिया गया। वहीं इस संबंध में अधीक्षक पोस्ट ऑफिस डिवीजन सुंदरनगर संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि काओ पोस्ट ऑफिस में एक लाख 5500 रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। इसमें अधिकतर अमाउंट सरकार की योजना और नए बचत खातों का है। आरोपी पर एपफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। वहीं करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर (DSP Geetanjali Thakur) ने बताया कि पोस्ट ऑफिस डिवीजन सुंदरनगर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group