-
Advertisement
कांग्रेस में ही रहेंगे चौधरी बोले- सरकार से नाराजगी नहीं, सीएम ने मिलने बुलाया
सुंदरनगर। तीन दिन तक कांग्रेस पार्टी (congress party)में भूचाल लाने के बाद अब पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary) ने पार्टी में ही रहने का ऐलान किया है। गुरुवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media account)पर इस्तीफे की पोस्ट डालने के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मच गया था। इस्तीफे को लेकर प्रकाश चौधरी का बयान भी आया था, जिसमें उन्होंने एपीएमसी के चेयरमैन (APMC Chairman) के अत्याधिक हस्तक्षेप से आहत होकर इस्तीफा देने की बात कही थी। लेकिन उनके इस इस्तीफे को पार्टी की तरफ से स्वीकार नहीं किया गया था। आज डडौर स्थित उनके निवास स्थान पर बल्ह कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें यही निर्णय लिया गया कि प्रकाश चौधरी कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे। मीडिया से बातचीत में प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि उनकी सीएम सुक्खू और अध्यक्ष प्रतिभा सिंह(CM Sukhu and President Pratibha Singh) से कोई नाराजगी नहीं है। सीएम ने उन्हें मिलने के लिए शिमला बुलाया है और वे जल्द ही शिमला जाकर सीएम से मुलाकात भी करेंगे।
बीजेपी के लोगों को अपने साथ लेकर चल रहे गुलेरिया
प्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया(APMC Chairman Sanjeev Guleria) द्वारा उनके क्षेत्र में हद से ज्यादा हस्तक्षेप किया जा रहा है। काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। संजीव गुलेरिया बीजेपी के लोगों को अपने साथ लेकर चल रहे हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी से प्यार करते हैं और अपनी मां की तरह मानते हैं।
बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं बनता
वहीं, बीजेपी में जाने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रकाश चौधरी ने कहा कि बीजेपी( BJP) में जाने का सवाल ही नहीं बनता। पूर्व में बीजेपी नेताओं की तरफ से पार्टी में आने के ऑफर आए थे। यह ऑफर पूर्व सीएम प्रो. धूमल की तरफ से भी था और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के लोगों ने भी उनसे बात की थी। लेकिन वे कांग्रेस पार्टी में ही रहना चाहते हैं।
-नितेश सैनी