-
Advertisement
Jammu -Kashmir में अभी नहीं मिलेगी Internet की 4जी सर्विस, 22 जनवरी तक रोक बढ़ाई गई
जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu -Kashmir) में लोगों को इंटरनेट (Internet) की 4जी सेवाओं के लिए और इंतजार करना होगा। जम्मू-कश्मीर के दो जिलों को छोड़कर बाकि के प्रदेश में फिलहाल 2जी सर्विस ही चलेगी। 4जी (4G) सेवाओं में ये रोक 22 जनवरी तक लागू रहेगी। यहां बता दें कि जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा हटाने और प्रदेश से अनुच्छेद 370 (Article 370) को निष्प्रभावी करने के बाद से 4जी सेवाओं पर रोक (Ban) लगाई है।
ये भी पढ़ें- 28,400 करोड़ रुपए में होगा Jammu-Kashmir के उद्योगों का विस्तार
फिलहाल जिन दो जिलों में इंटरनेट की 4जी सर्विस दी जा रही है वो गांदरबल व उधमपुर मे ही इंटरनेट की 4जी सर्विस दी जा रही है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव शालीन काबरा ने इस आदेश के बारे में जानकारी दी है। शालीन काबरा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट और कानून-व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 2जी सर्विस जारी करने का फैसला लिया गया है। अभी 22 जनवरी तक 2जी सर्विस ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
लोग कर रहे 4जी बहाली के लिए प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की 4जी सर्विस की बहाली को लेकर प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। हाल ही में 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के सदस्यों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उनसे कंपनियां 4जी सर्विस के शुल्क वसूल रही हैं, लेकिन उन्हें केवल 2जी सर्विस ही उपलब्ध करवाई जा रही है। इसलिए जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की 4जी सर्विस की बहाली की जाए।