-
Advertisement
रामपुर ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Rampur Blind Murder Case: शिमला। रामपुर ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) की गुत्थी को शिमला पुलिस (Shimla Police) ने सुलझा लिया है। रामपुर (Rampur) उपमंडल के सुंगरी में महिला की हत्या (Murder) के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। इस मामले की जांच के लिए DSP रामपुर नरेश शर्मा की अध्यक्षता में SIT गठित की गई थी। लगातार तीन दिन तक पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए मौजूद रही।
पुलिस ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों की सेल आईडी एकत्रित करके संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबरों की CDR हासिल करके हत्या मामले में जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति विदेश कुमार 37 वर्षीय गांव बटवाड़ी, तहसील चिडगांव को गिरफ्तार किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आखिर महिला की हत्या क्यों की गई और इस मामले में और किस-किस का हाथ है। उधर, SP संजीव गांधी का कहना है कि अभी तक के प्राप्त सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफतार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड (Police Remand) लिया जाएगा।
यह भी पढ़े:रोहड़ू में लैंडस्लाइडः गाड़ियां दबीं, मलबे से निकाले दो शव
क्या था मामला?
बीते दिनों रामपुर के सुंगरी से करीब एक किलोमीटर दूर रामपुर की तरफ नर्सरी जंगल के पास एक महिला का शव अर्धनंग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। सूचना मिलते ही डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा और प्रभारी पुलिस थाना रामपुर जयदेव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।