-
Advertisement
पीएम जी, मैं अपने बच्चे को कुछ खिला दूं या मार दूं -आप ही बताइए
पाकिस्तान लंबे अरसे से भुखमरी, महंगाई, बेरोजगारी (hunger, inflation, unemployment) और आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आए दिन वह कटोरा लेकर कर्ज मांगने के लिए विदेशों में पहुंच जाता है। पाकिस्तान के हालात क्या हैं इसकी पोल अब सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियो ने खोल दी है। इस वायरल वीडियो के महंगाई से तंग होकर एक महिला वहां के पीएम शाहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) से पूछ रही है कि मैं अपने इस बच्चे को कुछ खिलाऊं या जान से ही मार दूं। पाकिस्तान के हालात श्रीलंका (Shreelanka) की तरह होने वाले हैं। इस महिला का गुस्सा तब फूटा है जब वह बाजार में घरेलू कुछ जरूरी चीजें खरीदकर घर लौटी है।
यह भी पढ़ें:शपथ लेते ही गरजे नीतीश, हम रहे या ना रहें 2014 में आने वाले नहीं रहेंगे
पाकिस्तान के वरिष्ठ जर्नलिस्ट ने इस महिला का वीडियो शेयर किया है और कहा है कि मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान की इस महिला की आवाज को सारा पाकिस्तान (Pakistan) सुने। उसके दर्द को समझा जाए। हुकूमत इसके बारे में कुछ सोचे। राबिया नाम की यह महिला पूछ रही है कि शाहबाज शरीफ और मरियम जैसे लोग जिम्मेदार औहदों पर तो बैठे हैं मगर उनको यह पता नहीं कि देश के हालात क्या हैं। आज दाने-दाने को हर कोई मोहताज है तो ऐसे में अपने बच्चे को कुछ खिलाऊं या जान से ही मार दूं ताकि सारी प्रॉब्लम ही समाप्त हो जाए। उसने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। एक तो दिल का दौरा पड़ता है। उसका इलाज करवाना मुश्किल हो रहा है। पिछले चार महीनों से दवाओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। क्या मैं अपने बच्चे का इलाज करवा पाऊंगी। सरकार ने तो लगभग गरीबों को मार ही डाला है। यह तो खुदा से भी नहीं डरते हैं।