-
Advertisement
हिमाचल: कॉलेज छात्रा से प्रिंसिपल ने की छेड़छाड़, अश्लील बातें करने के भी लगाए आरोप
रोहड़ू। हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू में कॉलेज (Rohru College) के प्रिंसिपल पर एक छात्रा ने छेड़छाड़ (Molestation) के आरोप लगाए हैं। यही नहीं छात्रा ने प्रिंसिपल पर अश्लील बातें करने के भी आरोप जड़े हैं। वहीं छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला जिला शिमला में रोहडू के पीजी कालेज सीमा का मामला है। पीड़ित छात्रा ने कॉलेज में गठित वूमेन सेल को शिकायत पत्र देते हुए प्रिंसिपल की रिकार्डिंग भी सुनाई। जिसके बाद कॉलेज में छात्राओं के अधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए गठित वूमने सैल की तरफ से पुलिस थाना रोहडू में प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करावाई गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बैंक में कार्यरत युवती ने सहकर्मी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में आरोप है कि कालेज प्रिंसिपल छात्रा को मोबाइल पर फोन कर बरगलाने का प्रयास कर रहा था। एक शिक्षक के इन घिनौने काम की छात्रा के पास रिकार्डिंग मौजूद है, जिसमें वह कालेज के महिला स्टाफ को लेकर पर भी आपत्तिजनक बातचीत कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रा की शिकायत (complaint) के आधार पर प्रिंसिपल के खिलाफ आइपीसी की धारा 354 ए और डी के तहत एफआइआर दर्ज कर दी है। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया पुलिस आरोपित प्राचार्य की तलाश कर रही है। इस मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए प्राचार्य से बात करने का जब प्रयास किया गया तो उनका फोन नंबर बंद पाया पाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page