-
Advertisement
जून से मिलेगा सम्मान निधि का लाभ, वेलफेयर ऑफिस में फॉर्म जमा कराएं महिलाएं
Election 2024: शिमला। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जीत हासिल करने और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आज मंडी संसदीय सीट को लेकर बैठक हुई। इस दौरान सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि मंडी संसदीय सीट के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। सरकार के 15 महीने के कार्य को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को उनके अधिकार देने का काम किया है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि (Samman Nidhi) का फॉर्म भरने को चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। महिलाएं तहसील वेलफेयर ऑफिस जाकर आवेदन कर सकती हैं जिसके बाद उन्हें इसका लाभ जून से मिलना शुरू हो जाएगा।
वहीं, इस दौरान मंडी सदस्य सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा। विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा की जयराम ठाकुर मजबूरी में ओपीएस को सपोर्ट कर रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में OPS को बंद करने का काम किया जा रहा है। जयराम ठाकुर इसको लेकर दोहरा रवैया अपना रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आरएसएस के संचालक मोहन भागवत इस पर संज्ञान ले की हिमाचल प्रदेश में किस प्रकार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। हिमाचल में सनातन धर्म को बचाना आवश्यक हैं।
यह भी पढ़े:Himachal : स्पीति का गिउ गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा, पीएम मोदी ने गांव वालों से की बात-देखें वीडियो
बैठक में पहुंची प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्यकर्ताओं को एकजुट करके जल्द ही बची दो लोकसभा सीटों और उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कल शिमला संसदीय सीट को लेकर पार्टी मंथन और रणनीति तैयार करेगी।