-
Advertisement
हिमाचल: अचानक चलते-चलते बंद हुई स्कूटी में भड़की आग, पूरी तरह जलकर हुई खाक
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी (Scooty) में आग लग गई। आग लगने से यह स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट मंडी के राजा का बाग में शुक्रवार को पेश आया। मिली जानकारी के अनुसार जीवन कुमार निवासी झिकली मोच,तहसील फ़तेहपुर अपनी पत्नी के साथ पठानकोट से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक राजा का बाग में स्कूटी बंद हो गई, जिसे जीवन ने स्टार्ट करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन स्कूटी स्टार्ट नही हो सकी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सर्द रात में रिहायशी मकान में लगी आग, घर में रखा सारा सामान जला
तकनीकी खराबी को ठीक करवाने के लिए जीवन किसी मकैनिक को बुलाने गया। इसी बीच पीछे से स्कूटी में अचानक आग (Fire) लग गई और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कंडवाल पुलिस चौकी प्रभारी महिंदर शर्मा मौके पर पहुंचे और मौके से तथ्य जुटाए। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण स्कूटी में शार्ट सर्कट होने का हो सकता है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page