-
Advertisement
नगर परिषद ऊना ऑफिस में हाथापाई; लात-घूंसे बरसे और कपड़े तक फाड़ डाले
ऊना जिला मुख्यालय के नगर परिषद ऑफिस (Nagar Parishad Office) शुक्रवार को उस वक्त जंग के मैदान में बदल गया, जब अधिकारी और पार्षद के बीच शुरू हुई बहसबाजी हाथापाई (Scuffle) तक जा पहुंची। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर हाथापाई शुरू करने के आरोप लगाए हैं वहीं, एक तरफ जहां अधिकारी ने पार्षद पर लात-घूंसे (Kicks and Punches) बरसाने का आरोप लगाया, वहीं पार्षद ने अधिकारी पर उसके कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस (Police) को मौके पर बुलाया गया, वहीं दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंप दी है।
दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वीरवार को शहर के 84 पौड़ियों को हेरिटेज (Heritage) के रूप में संवारने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित बीजेपी पार्षदों को नहीं बुलाने का आरोप लगाते हुए ऐतराज जताया और इसी मामले को लेकर नौबत हाथापाई तक जा पहुंची।
यह भी पढ़े:अमृतसर: खलचिया में पुलिस-ड्रग तस्करों की मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में 2 घायल
‘एसडीओ राजेंद्र कुमार सैनी ने गले से पकड़ा’
वार्ड नंबर 5 के पार्षद जनक राज खजांची ने आरोप (Allegation) लगाया है कि उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने को ऐतराज जताया था, लेकिन एसडीओ राजेंद्र कुमार सैनी ने उन्हें गले से पकड़ लिया और उनकी कमीज के बटन तक तोड़ते हुए कपड़े फाड़ दिए। जिसके जवाब में उन्होंने भी एसडीओ के साथ धक्का मुक्की करते हुए अपना बचाव किया।
SDO का पार्षद पर आरोप
वहीं, नगर परिषद के एसडीओ (SDO) राजेंद्र कुमार सैनी का आरोप है कि पिछले कल हुए शिलान्यास कार्यक्रम में उन्हें भी ऐन वक्त पर निमंत्रण दिया गया। हालांकि यह काम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी का होता है, लेकिन यहां से कार्यकारी अधिकारी का तबादला होने के चलते यह चार्ज स्थानीय एसडीएम को दिया गया है। इसी मामले को लेकर वार्ड नंबर 5 के पार्षद जनक राज खजांची ने ऑफिस पहुंचकर उन पर हमला किया। कार्यालय के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें पार्षद से छुड़ाया। जबकि पुलिस के आने तक करीब 15 मिनट वह अपने कमरे में कुंडी लगाकर अपना बचाव करते रहे।