-
Advertisement
‘बाथू की लड़ी’ में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद
जवाली (रविन्द्र चौधरी)। पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत पौंग झील (Pong Lake) के बीचों-बीच स्थित टापू ‘बाथू की लड़ी’ (Bathu ki Ladi) में रविवार को डूबे दोनों युवकों के शव सोमवार को बड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुए। मृतकों की पहचान रजत (23) पुत्र अशोक कुमार व अमित कुमार (26) पुत्र जुगल किशोर निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है। रजत पीडब्ल्यूडी (PWD) में कार्यरत था तथा अमित कुमार आर्मी में था।
दोनों युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ पांडवों द्वारा निर्मित ‘बाथू की लड़ी’ में सैर के लिए आए थे। दोपहर को दोनों युवक पौंग झील में नहाने चले गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण वे डूब गए। स्थानीय लोगों ने युवकों को तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सोमवार को SDRF की टीम ने दोपहर बाद दोनों युवकों के शवों को निकालकर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े:बाथू की लड़ी के गहरे पानी में डूबने से 2 युवकों की मौत