-
Advertisement
सुक्खू सरकार को शांता कुमार की शाबाशी, विपक्ष को सलाह- सरकार की करें पूरी मदद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते पचास साल में भारी बारिश से पहली बार हुई भयंकर तबाही से निपटने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही सुक्खू सरकार की पूर्व सीएम शांता कुमार ने खुलकर तारीफ की है। शांता ने बधाई देते हुए कहा है कि सरकार अच्छे तरीके से आपदा का मुकाबला कर रही है। उनकी प्रार्थना है कि सभी हिमाचल वासी सरकार की अधिक से अधिक आर्थिक सहायता करें। उन्होंने सरकार और विपक्ष से विशेष निवेदन किया है कि सरकार, विपक्ष से सहयोग ले और पूरा विपक्ष सरकार की मदद करे। सरकार ने जिस तरीके से हजारों पर्यटकों को कठिन इलाकों से निकाला है, मैं उसके लिए भी सरकार को बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, मेरी इच्छा है कि ऐसा लगना चाहिए प्रदेश में ना कोई पक्ष है, न कोई विपक्ष और पूरा प्रदेश एकजुट होकर इस आपदा का मुकाबला कर रहा है।
पहले भी कर चुके हैं शांता सुक्खू की तारीफ
यह पहला मौका नहीं है जब पूर्व सीएम शांता कुमार ने सुक्खू सरकार या सीएम सुखविंदर सिंह की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। शांता इससे पहले सानन पावर प्रोजेक्ट, वित्तीय संसाधन बढ़ाने, चंडीगढ़ में अपना हिस्सा लेने, प्रदेश का पावर शेयर बढ़ाने के सुक्खू सरकार के प्रयासों का समर्थन कर चुके हैं। बीते 7 से 11 जुलाई के बीच हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस तरह से खुद ग्राउंड जीरो पर मोर्चा संभाला और कुल्लू, मनाली और चंद्रताल में फंसे 70 हजार पर्यटकों, 15 हजार वाहनों को सकुशल निकाला व बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल कराई, मुख्य सड़कों को खुलवाया, उसकी सराहना प्रदेश ही नहीं पूरे देश में लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल का खजाना भरने के लिए सुक्खू सरकार उठाने वाली है ये दो कदम