-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2018/05/shoot-2.jpg)
Himachal में खाना खाते पत्नी पर चलाई गोली, Hospital में जाकर तोड़ा दम
सोलन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले में नशे में धुत्त एक व्यक्ति द्वारा बंदूक से पत्नी को गोली मारने का मामला सामने आया है। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ (Death) दिया। पुलिस ने आरोपी को उसकी बंदूक सहित हिरासत (Custody) में ले लिया और मामले जांच की जा रही है। धर्मपुर थाने (Dharampur police station) में आरोपी की बहू ने बयान दिया कि वह अपने पति के साथ घर की निचली मंजिल में रहते हैं। जबकि उसके सास.ससुर और उसका जेठ अपने परिवार के साथ ऊपर की मंजिल में रहते है। रात करीब 8 बजे उन्हें धमाके की आवाज के साथ चीखने की आवाजें सुनाई दी थी। जिस पर वह अपने पति के साथ ऊपर गई तो देखा कि उसकी सास शकुंतला रसोई घर से बाहर निकल रही थी और उसकी पीठ से खून निकल रहा था।
ससुर मेहर सिंह सामने कमरे में हाथ में बंदूक लिए खड़ा था, जिससे लग रहा था कि उन्होंने बंदूक से गोली चलाई है। गोली चलने से दरवाजे की जाली में छेद हो गए थे तथा रसोई के दरवाजे की जाली में भी छर्रे लगने से छेद हुए थे। शकुंतला देवी के पुत्र रणजीत सिंह ने बताया कि जब उसकी मां रसोई में खाना खा रही थी उसी दौरान पिता ने शराब के नशे की हालत में अपनी टोपीदार बंदूक से गोली चलाकर मां को घायल कर दिया। इस पर उसके भाई व भाभी, मां को अस्पताल ले गए। धर्मपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सुल्तानपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, एएसपी डॉ, शिव कुमार शर्मा (ASP Dr. Shiv Kumar Sharma) ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना धर्मपुर में धारा 302 तथा आई पी सी 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को बंदूक सहित हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।