-
Advertisement
Shravan Ashtami | Navratri Fair | Chintpurni-Naina Devi |
/
HP-1
/
Aug 17 20231 year ago
माता श्री चिंतपूर्णी व श्री नैना देवी के दरबार में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला वीरवार सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। मंदिर के पुजारी वर्ग ने हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर माता के इस पवित्र मेले का शुभारंभ किया। माता के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रावण अष्टमी के नवरात्र मेले के पहले ही दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता के पवित्र पिंडी के दर्शन किए।
Tags