-
Advertisement
ठंड की दस्तक: मनाली के तंगलंगाना में गिरे बर्फ के फाहे, झूम उठे पर्यटक
मनाली। हिमाचल (Himachal) में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की तंगलंगाना दर्रा और अन्य चोटियों (Tanglangana Pass and other peaks) पर बर्फबारी (snowFall) शुरू हो गई है। इससे अब यह माना जा रहा है कि प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू हो गया है। मंगलवार को जैसे फाहों के रूप में बर्फ गिरने लगी तो पर्यटकों की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। वह स्नो फॉलिंग देखकर झूम उठे। मनाली मांग के तंगलंगला दर्रे समेत अन्य चोटियों पर यह बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पर्यटकों के लिए शिमला में बनेगा वृक्ष-उद्यान, वाटिकाएं भी की जाएंगी तैयार
इस ताजा बर्फबारी से साथ लगते जनजातीय क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इस बर्फबारी से तापमान में गिरावट (drop in temperature) दर्ज की गई है। हालांकि मनाली लेह (Manali Leh) सहित दारचा शिंकुला जांस्कर व ग्राम्फु काजा मार्ग पर यातायात सुचारू है। लेकिन मौसम के तेबर ऐसे ही रहे तो राहगीरों की दिक्कत बढ़ सकती है।
मनाली की ओर चंद्रखणी, रोहतांग की चोटियां, मकरवेद शिकरवेद (Chandrakhani towards Manali, Rohtang peaks, Makarveda Shikarveda) , दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त उंची चोटियों में सफेदी बिछ गई है। दूसरी ओर रोहतांग के उस पार सीबी 13 व 14 सहित शिंकुला व बारालाचा की ऊंची पहाड़ियों, लेडी ओफ केलंग, नीलकंठ जोत सहित सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया मनाली-लेह सहित मनाली काजा, तांदी संसारी व दारचा शिंकुला पददुम मार्ग पर यातायात सुचारू है। वहीं प्रदेश में मानसून अब हल्का पड़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मानसून की ऐसी ही कमजोर स्थिति बनी रहेगी। वहीं इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने एक बुलेटिन जारी किया है कि इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है। एक या दो जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम साफ ही रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group