-
Advertisement
ससुराल में चल रही थी भागवत कथा दामाद ने लगा लिया फंदा
बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर के कोसरियां वार्ड में एक व्यक्ति ने फंदा लगा कर अपनी इहलीला की समाप्तकर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने ससुराल में चल रही चार पांच दिनों से भागवत कथा के लिए आया हुआ़ था और पिछली रात को कपड़े की बेल्ट से लोहे की सीढ़ियों पर फंदा लगा दिया। ससुराल वालों ने चब देखा तो उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
मानवेंद्र कुमार ( 45) निवासी नाहन जिला सिरमौर का रहने वाले के रूप में हुई है। मामले के पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार ने बताया कि रात को एक व्यक्ति ने ससुराल में बेल्ट से फंदा लगा दिया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। इस मामले पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई के लिए परिजनों को भी सूचित कर दिया है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। आगामी कार्रवाई के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है ताकि घटनास्थल और परिजनों से भी कुछ तथ्य जुटाए सके।