-
Advertisement
हिमाचलः कुल्लू में कैंपिंग साइट के स्टोर में लगी आग, सामान जल कर राख
हिमाचल में आग लगने की घटनाएं आए दिन हो रही है। ताजा मामला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी का है। यहां पर कसोल में कैंपिंग साइट का स्टोर जलकर राख हो गया है। आग से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: अपनी बेटियों के साथ गंदी हरकतें करता था बाप, रात को भाग कर बचाई जान
जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है। उदय सिंह, दिल्ली निवासी व श्याम लाल निवासी काईस तथा दीपक शर्मा के कैंपिंग साइट के स्टोर में आग लग गई। स्टोर में लगी आग से स्टोर में रखे स्लीपिंग बैग, मेट्रस, टेंट तथा ट्रैकिंग का सामान जल गया है। आगजनी से करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया और आसपास के नुकसान को बचाया गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।