-
Advertisement
हिमाचल करेगा राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी, 840 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना के इंदिरा स्टेडियम में 27 नवंबर से राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पड्डल में शुरू हुई 49वीं हॉट वैदर फुटबॉल प्रतियोगिता, 8 टीमें दिखाएगी दमखम
बता दें कि जिला मुख्यालय ऊना के इंदिरा गांधी खेल परिसर में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर बालक और बालिकाओं के वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के चेयरमैन राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता में देशभर से बालक और बालिकाओं की करीब 35-35 टीमें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पहुंच रही हैं, जिनमें करीब 840 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य को खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन के लिए इंदिरा स्टेडियम में 4 कोर्ट बनाए जाएंगे, जिनमें लगातार मैच आयोजित होंगे। कुल मिलाकर प्रतियोगिता का आयोजन आधुनिक तकनीकों से लैस रहेगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जाएगा। वहीं, 1 दिसंबर को प्रतियोगिता के समापन पर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page