-
Advertisement
CM Nitish के समर्थन में Sushil Kumar Modi, सीएम पद को लेकर कही ये बात
पटना। अरूणाचल को लेकर बिहार में राजनीति में आए उबाल के बीच सीएम नीतीश कुमार के पुराने डिप्टी रहे सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने स्पष्ट किया है कि गठबंधन अटूट है, यहां एनडीए (NDA) की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। मोदी ने ये भी कहा है कि बिहार में जेडीयू व बीजेपी गठबंधन (JDU and BJP Coalition Government) की सरकार सही ढंग से चल रही है, दोनों दलों का नेतत्व सभी समस्याओं के निदान के लिए सक्षम है। मोदी ने ये बात बिहार में नीतीश (CM Nitish Kumar) के सीएम बनने पर लेकर उठ रहे सवालों के बीच कही है।
ये भी पढ़ेः नए दौर की शुरुआत : दिल्ली को Driverless Metro की सौगात, #PMModi ने दिखाई हरी झंडी
राज्यसभा सदस्य मोदी ने नीतीश कुमार के सीएम बनने के मामले में कहा कि बीजेपी ने ही नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि वह सीएम बने और नीतीश कुमार हमारे आग्रह पर ही सीएम बने थे। अरुणाचल (Arunachal) मामले में मोदी ने कहा कि इसका बिहार के गठबंधन पर इसका कोई असर नही पड़ेगा। बिहार में गठबंधन अटूट है, सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आरसीपी सिंह (RCP Singh) को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व में एनडीए को मज़बूती मिलेगी। याद रहे कि रविवार को पटना (Patna) में नीतीश कुमार ने कहा था कि मुझे बिहार का सीएम बनने का मन नहीं था। लेकिन मुझ पर दबाव डाला गया तो मैंने सीएम का पदभार ग्रहण करना स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि कोई भी सीएम बने, किसी को भी बना दिया जाए, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है।