-
Advertisement
हिमाचल: बस में ले जा रहा था साढ़े छह लाख के गहने, टैक्स एंड एक्साइज डिपार्टमेंट ने पकड़ा
ऊना। ऊना-होशियारपुर मेन रोड (Una-Hoshiarpur Main Road) पर गांव पंडोगा में स्थित राज्य कर एवं आबकारी विभाग (Tax and Excise Department ) ने जांच के दौरान साढ़े छह लाख के गहने पकड़े हैं। वहीं विभाग ने 40,000 हजार रुपए का जुर्माना (Fine of Rs 40,000 ) भी वसूला है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग को संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इसमें पता चला था कि पंजाब से हिमाचल की ओर आ रही बस में सोने के गहने (Gold Jewelry) ले जाए जा रहे हैं। इस पर कर एवं आबकारी विभाग जिला ऊना के उपायुक्त विनोद डोगरा (Vinod Dogra) के निर्देश के बाद ईटीओ अनिल, गगरेट के निरीक्षक संतराम शर्मा और पंडोगा के निरीक्षक राकेश कुमार की टीम ने रविवार सुबह पंडोगा नाके पर आ रही बस को चेक किया। तभी पैकेट में रखे 134 ग्राम सोने के जेवरात मिले।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुलिस ने दुकान में मारा छापा, मिली 5 किलो 270 ग्राम अफीम
उस दौरान किसी ने भी इन गहनों को अपनाने की सहमति नहीं जताई। इसी दौरान जब चालक से पूछताछ की गई तो इन गहनों के मालिक से फोन पर बात की गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जेवरात के कागजात (Jewelery papers) दिखाने के लिए कहा तो वह नहीं दिखा सका। अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने से ऊपर अधिकारी को दी। उनके निर्देश पर 40,000 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाया गया। इस संबंध में राज्य कर एवं आबकारी जिला ऊना के उपायुक्त विनोद डोगरा ने बताया कि 6,66,670 रुपए की कीमत के गहने पकड़े गए हैं और ये गहने बिना बिल और कागजात के थे। इसलिए 40,0000 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page