-
Advertisement
Taxi Operator | RTO Solan | Unfit Vehicles
/
HP-1
/
Dec 13 20231 year ago
बघाट टैक्सी आपरेटर यूनियन सोलन के लोगों ने आज आरटीओ सोलन से मुलाकात कर शहर के विभिन्न सरकारी विभागों में लगी अनफिट गाड़ियों और टेंपरेरी नंबर पर चल रही गाड़ियों को लेकर एक शिकायत दी है। इसके माध्यम से टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने आरटीओ को अवगत कराया है कि शहर के कुछ सरकारी विभागों में ऐसी गाड़ियां चल रही है जो अनफिट है और काफी समय से वह टेंपरेरी नंबर पर ही चल रही है इसको लेकर उचित कार्रवाई की जाए।
Tags