-
Advertisement
मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति, गहने और छत्र ले उड़े चोर, CCTV कैमरा भी नहीं छोड़ा
शिमला। कोरोना संकट के बीच चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है। मामला जिला शिमला (Shimla) के सुन्नी इलाके में स्थित प्राचीन भीमाकाली मंदिर का है। मंदिर से चोर सौ साल से ज्यादा पुरानी व बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति सहित सोने के गहने आदि ले उड़े हैं। यहीं नहीं चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे को भी नहीं छोड़ा। बता दें कि यह मंदिर सुन्नी के गानवी गांव में सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: बिना Pass व अनुमति के 17 लोग पहुंचे Himachal,पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा-FIR दर्ज
डीएसपी सिटी शिमला दिनेश शर्मा (DSP City Shimla Dinesh Sharma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी ने फोन द्वारा पुलिस (Police) चौकी जलोग को मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। पुजारी गोविंद शर्मा अकसर शनिवार तथा रविवार को मंदिर में पूजा के लिए आते हैं। शुक्रवार की शाम पुजारी गोविंद शर्मा जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर का कुंडा व ताला टूटा हुआ पाया। मंदिर से सौ वर्ष ज्यादा प्राचीन व बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्ति और लाखों के सोने के गहने, मुकुट, चांदी की छड़ व छत्र गायब थे।मंदिर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था, मगर चोर इतने शातिर थे कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा व समस्त सीसीटीवी सिस्टम को भी चोरी कर ले गए। पुजारी ने बताया कि बीते मंगलवार कुछ ग्रामीण मंदिर आए थे तब तक मंदिर के ताले नहीं तोड़े गए थे। संभावना है कि चोरी मंगलवार से शुक्रवार शाम के बीच में हुई होगी। थाना सुन्नी से एसएचओ जयदेव शर्मा और जलोग चौकी से एसआई दिलु राम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।