-
Advertisement
Himachal में दर्दनाक हादसा, तीन महिलाओं की गई जान- एक व्यक्ति गंभीर घायल
शिमला। पुलिस थाना कोटखाई के तहत ऑल्टो कार के हादसे (Accident) का शिकार होने से तीन महिलाओं की मौत (Death) हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा गलेंया चौगान सड़क पर हुआ है। कार (Car) में चार ही लोग सवार थे। इसमें देवराज (45) पुत्र बालक राम गांव धार डाकघर नगान तहसील कोटखाई (Kotkhai) जिला शिमला घायल हुआ है, जिसे शिमला रेफर किया गया है। बिमला देवी (39) पत्नी देवराज निवासी गांव धार डाकघर नगान तहसील कोटखाई, ईश्वरी देवी (45) पत्नी शालीग राम गांव पुजेली डाकघर कलबोग तहसील कोटखाई जिला शिमला व सोधा देवी (78) पत्नी भगत राम गांव सैंज डाकघर गुम्मा तहसील कोटखाई जिला शिमला की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una : ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की गई जान- एक PGI रेफर
ऊना में स्कूटी सवार ने मारी राहगीर को टक्कर, चार घायल
जिला ऊना (Una) के गगरेट उपमंडल के ओयल गांव में स्कूटी (Scooty) की टक्कर से एक राहगीर समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन स्कूटी सवार हैं। चारों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ओयल गांव में पैदल सड़क पार कर रहे इसी गांव के निवासी राजकुमार को स्कूटी चालक हरोली उपमंडल के खड्ड गांव निवासी दर्शन सिंह ने टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद दर्शन सिंह स्कूटी को नहीं संभाल सका और वह भी स्कूटी पर सवार अपने दो अन्य साथियों के साथ सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में राजकुमार और दर्शन सिंह के अलावा दर्शन सिंह के साथी लोहारली निवासी बलराम और हरोली के पंजावर निवासी राजकुमार भी घायल हो गए। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध स्कूटी चालक दर्शन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group