-
Advertisement
कोविड-19 संकट के बीच Dalai Lama की पहली संगीत एल्बम आने को तैयार, इस दिन होगी रिलीज
मैक्लोडगंज। कोविड-19 संकट के बीच तिब्बती धार्मिक गुरू दलाई लामा (Dalai Lama) की पहली संगीत एल्बम (Sacred Music Album) बाजार में आने को तैयार है। दलाई लामा की इस एल्बम को इनर वर्ल्ड नाम दिया गया है। मंत्रों और शिक्षाओं की इस पवित्र पेशकश को तिब्बती धर्मगुरु के 85वें जन्मदिवस के अवसर पर छह जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इनर वर्ल्ड (Inner world) की शुरूआत वर्ष 2015 में उस वक्त हुई जब इस प्रोजेक्ट के सह-कार्यकारी निर्माता ने दलाई लामा को अनुरोध करते हुए लिखा कि उनकी भावनाओं को स्पष्ट रूप से समझाते हुए एक एल्बम का रूप देना चाहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
इससे ऐसे लोगों को मदद मिलेगी जो विशेष रूप से भावनात्मक तनाव से जूझते हैं। उनके पत्र को पढ़ने के बाद, तिब्बती धर्मगुरु ने उत्साह दिखाया और इस पर काम शुरू हुआ। एल्बम में दलाई लामा की रिकॉर्डिंग को संगीत के माध्यम से पिरोया गया है। संगीतकार ने आर्टिफ़िशियल प्रोग्रामिंग और प्रोडक्शन के साथ लाइव प्रदर्शन को एकीकृत करने का प्रयास किया है।