-
Advertisement
Tourism | Business | Himachal |
/
HP-1
/
Sep 28 20232 years ago
शिमला। हिमाचल में जुलाई.अगस्त महीने में आई आपदा के चलते सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित हो गया था। प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सड़क मार्गों को दुरुस्त करवायाए जिससे पर्यटन कारोबार पहले जैसी रफ़्तार पकड़ सकेगा। अब प्रदेश में आने वाले पर्यटक कहीं पर भी जा सकते हैंए उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।
Tags
