-
Advertisement
Tourist Vehicle | Accident | Two Death |
/
HP-1
/
Jul 22 20232 years ago
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के स्वारघाट के साथ लगते धारकांशी नामक जगह पर पर्यटकों की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे का शिकार हुई पर्यटकों की गाड़ी नोएडा की ओर से बिलासपुर आ रही थी कि जैसे ही स्वारघाट के साथ लगते धारकांशी नामक जगह पर पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया ओर गाड़ी 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे में एक व्यक्ति ओर एक महिला की मौत हो गई है जबकि उसमें बैठा तीसरा व्यक्ति गायब हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Tags