-
Advertisement
Corona से बचावः मंडी शहर में व्यापार मंडल ने करवाई मजदूरों की Screening
मंडी। कोरोना (Corona) जैसी महामारी से निपटने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन (District Administration and Hospital Management) के सहयोग से सेरी चानणी के पास दिहाड़ीदार मजदूरों की स्क्रीनिंग (Screening) की गई। व्यापार मंडल के आग्रह पर आयोजित इस स्क्रीनिंग में शहर के लगभग 120 मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई। इसके साथ ही उनके नाम पते व फोन नंबर भी नोट किए गए। साथ ही रेडक्रास के सर्व टीम के सदस्यों ने यहां पर काम करने वाले मजदूरों को मास्क भी बांटे। इस मौके पर जोनल अस्पताल से आई टीम ने यहां पर काम करने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए व किसी भी आपात स्थिति में सरकार के आपातकालीन नंबर 104 पर संपर्क करने बारे भी जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें: First Hand: 20 से पहले वाली Jai Ram Cabinet की मीटिंग शुरू,इन पर हो रही चर्चा
इस मौके पर मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेन्द्रू ने मजदूरों की स्क्रीनिंग करवाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने बताया कि शहर में करियाना के माल की ढुलाई जिन मजदूरों के माध्यम से की जाती है उनकी स्क्रीनिंग करना आवश्यक है। क्योंकि सारा राशन बाहरी राज्यों से यहां पर पहुंच रहा है। इसलिए मजदूरों में किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए यह स्क्रिनिंग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हालांकि मंडी में अभी तक कोरोना पीड़ित कोई नहीं है व आने वाले समय में भी इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही व्यापार मंडल के प्रधान ने बाताया कि जो मजदूर बच गए हैं उनकी स्क्रीनिंग आने वाले मंगलवार को सेरी मंच के पास की दोपहर में की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले समय में सब्जी विक्रेताओं की स्क्रीनिंग भी की जाएगी व उन्हे मास्क भी बांटे जाएंगे।