-
Advertisement
बिलासपुर-भानुपल्ली रेललाइन की सबसे लंबी सुरंग का काम शुरू, जाने कब दौड़ेगी ट्रेन
बिलासपुर। देश की सबसे महत्वकांक्षी परियोजना बिलासपुर-भानुपल्ली-बैरी रेल लाइन (Bilaspur-Bhanupally-Berry rail line) परियोजना की सुरंग 10 का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। यह सुरंग इस रेल लाइन के सबड़े बड़ी और लंबी सुरंगों में से एक हैं। इसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है। इस सुरंग का शुभारंभ आज राजीव सोनी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर सीएमडी फनी कुमार रेड्डी, सीईओ विक्रम सिंह चौहान, प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव सेनी, प्रोजेक्ट सेफ्टी मैनेजर आलोक रोशन, एजीएम मुरली भी मौजूद थे। राजीव सोनी ने बताया कि अब तक इस महत्वकांक्षी परियोजना के तहत सात सुरंगों (Tunnel) का निर्माण पूर्ण हो चुका है। अब 3 सुरंगों का कार्य और चल रहा है, जिसमें सबसे लंबी सुरंग नंबर 10 का आज शुभारंभ हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगी रेललाइन, कांगड़ा को जोड़ना भी होगा आसान
उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इसका कार्य तीव्र गति से चलेगा और 2025 तक बिलासपुर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पहाड़ियों के बीच में सुरंग का निर्माण करना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिर भी कंपनी के द्वारा किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान के बिना इनका निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो 7 सुरंगों का निर्माण हो चुका है वह भी पूरी तरह से सुरक्षित ढंग से बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही तकनीकी रूप से पूरी जांच परख कर ही इन सुरंगों का निर्माण किया जाता हैए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की गुंजाईश ना रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page