-
Advertisement
हिमाचल में काले सोने का कारोबार, तीन किलो चरस के साथ दो लोग धरे
कुल्लू/संगड़ाह। हिमाचल के कुल्लू जिला में पुलिस ने चरस (Charas) की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। कुल्लू के बंजार में पुलिस ने नाबालिग से 2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है। पुलिस को यह सफलता उपमंडल बंजार के तूंग क्षेत्र में गश्त के दौरान मिली। बताया जा रहा है कि पुलिस को गश्त के दौरान एक नाबालिग आता दिखा। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में महाराष्ट्र के युवक से चरस और वोल्वो कंडक्टर से चिट्टा बरामद
एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरुदेव शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस ने नशा तस्करी करने पर शिकंजा कसा है। पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक नाबालिग को 2 किलो 109 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। नाबालिग बंजार क्षेत्र का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि एसआईटी टीम (SIT Team) को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार के तूंग पुल में बरनागी के पास चरस की बड़ी तस्करी हो रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चरस की खेप कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी। इसकी छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले में जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ बंजार थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग को पुलिस ने फिलहाल बाल सुधार समिति की निगरानी में रखा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में होली पर नशे का कारोबार, तीन युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
941 ग्राम चरस के साथ एक काबू
इसी तरह से सिरमौर (Sirmaur) जिला के संगड़ाह में बीती रात पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुपवी-हरिपुरधार मार्ग में दिउड़ी के नज़दीक सड़क पर चल रहे व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है। व्यक्ति के कब्जे से 941 ग्राम चरस बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति चभांह डाण्घर कुलग तहसील कुपवी (शिमला) का रहने वाला है। उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने की हरिपुरधार चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमे की तफ्तीश जारी है। डीएसपी शक्ति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। वहीं मामले की तहकीकात जारी है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रहीं हैं कि आरोपी ने इसे कहां से खरीदा था और कहां बेचने की फिराक में था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…