-
Advertisement
रात भर जागकर Web Series देखने की आदत के चलते बच गई 75 लोगों की जान; जानें
मुंबई। आमतौर पर रात-रात भर जागकर वेबसीरीज देखना लोगों की जीवनशैली का एक हिस्सा बनता जा रहा है। लेकिन एक शख्स की यही आदत करीब 75 ज़िंदगियों के संजीवनी साबित हुई। दरअसल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे कल्याण डोम्बिवली (Dombivli) से सामने आए ताजा मामले में 29 अक्टूबर यानी गुरुवार सुबह एक दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उससे पहले करीब 75 लोग इस इमारत में मौजूद थे, लेकिन इसमें से किसी भी शख्स को एक खरोंच तक नहीं आई। ये करिश्मा कर दिखाया रात में जाग कर मोबाइल पर वेब सीरीज देखने वाले 18 साल के कुणाल मोहिते ने।
यह भी पढ़ें: सरकाघाट के युवक को गोली मार कहा था Instagram पर बैकग्राउंड पता कर लेना; हुआ गिरफ्तार
मुंबई से सटे डोंबिवली में गिरी इमारत, देर रात तक वेब सीरीज देखने की आदत ने बचाई 75 जिंदगियां.#कोसने वाले अब तारीफ कर रहे हैं!https://t.co/jnljQylwm5 pic.twitter.com/JgzsWzrWJi
— sunilkumar singh (@sunilcredible) October 30, 2020
कोपर इलाके में स्थित मैना वी 2 नाम की जो इमारत गिरी वह महानगर पालिका द्वारा पहले ही जर्जर घोषित की जा चुकी थी। चार साल पहले ही यहां रहने वालों को इमारत खाली करने का नोटिस दिया गया था लेकिन किसी ने इमारत खाली नहीं की। इमारत का प्लास्टर गिर रहा था और मनपा अधिकारियों ने इसे लेकर रहिवासियों को कई बार आगाह किया था। इमारत जर्जर होने के बावजूद इसके 18 घरों में करीब 75 लोग रहते थे। इमारत में रहने वाले कुणाल मोहिते सुबह 4 बजे वेब सीरीज देख रहे थे इसी दौरान उन्होंने कुछ आवाज आई। उन्होंने जाकर देखा तो इमारत का एक हिस्सा गिरने से यह आवाज आई थी। इसके बाद उन्होने अपने परिवार और इमारत में रहने वाले दूसरे लोगों को जगाया और सभी लोग बाहर निकल गए। इसके पांच मिनट बाद ही इमारत का बड़ा हिस्सा जमीदोज हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों इमारत पूरी तरह खाली कराकर बचा हिस्सा भी तोड़ दिया।