-
Advertisement
इंफाल में दिखा UFO! उड़ानें रोकी गईं; 2 राफेल विमानों ने तलाशा, नहीं मिला
इंफाल। मणिपुर के इंफाल में यूएफओ नजर आया है। UFO के दिखाई देने के बाद वायुसेना ने एक्शन लेते हुए दो राफेल जेट को उसका पता लगाने के लिए भेजा। वायुसेना आसमान ने दिखे यूएफओ (Unidentified Flying Objects) की खोजबीन में जुटी हुई है। यह अपनी तरह का पहला मामला है जब वायुसेना (Indian Air Force) ने आसमान में यूएफओ की संभावना को देखते हुए फाइटर जेट से सर्च ऑपरेशन लांच किया है। यूएफओ को सबसे पहले रविवार को इंफाल एयरपोर्ट (Imphal Airport) से देखा गया। इसके CISF ने तमाम उड़ानें रोक दीं। CISF के इनपुट पर वायुसेना ने अपने दो राफेल खोज में भेजे।
अलर्ट मोड में वायुसेना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वेस्टर्न वायु सेना की वेस्टर्न कमांड को सूचना मिली कि इंफाल एयरपोर्ट पर UFO को देखा गया है। इसके बाद वायुसेना एक्शन में आई और फिर तत्काल हाशीमारा एयरबेस से राफेल (Rafael Jets) को रवाना किया गया। वायुसेना को सर्च ऑपरेशन में तुरंत कोई UFO नहीं दिखा, लेकिन वायुसेना इंफाल एयरपोर्ट पर आकाश में UFO की मौजूदगी जैसे विजुअल सामने आने के बाद अलर्ट मोड में है। इंफाल एयरपोर्ट पर UFO को 19 नवंबर को देखा गया। UFO को देखे जाने के विजुअल सामने आने के बाद अभी इंफाल और आसपास काफी अलर्ट है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्वी वायु कमान ने लिखा है कि IAF ने इंफाल हवाई अड्डे से UFO के इनपुट के आधार पर अपने एयर डिफेंस रिस्पांस मैकेनिज्म को सक्रिय किया, लेकिन इसके बाद छोटी वस्तु नजर नहीं आई।
दोपहर में दिखी अजीब वस्तु
इंफाल एयरपोर्ट से UFO को देखे जाने की घटना दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब सामने आई। इसके बाद CISF ने यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। इसके बाद वायुसेना को सूचित किया गया और फिर कुछ देर के लिए नागरिक विमानों की उड़ानों को रोक दिया गया। वायुसेना के राफेल जेट फाइटरों ने UFO देखे जाने वाले क्षेत्र में जाकर छानबीन की। दोनों राफेल जेट सर्च पहली सर्च में अभी तक UFO की पुष्टि नहीं हुई। वायुसेना ने फ्रांस से मिले राफेल जेट को हाशीमारा एयरबेस पर तैनात किया है। यह एयरबेस पश्चिम बंगाल में है।