-
Advertisement
UK Board Result: छात्राओं का रहा दबदबा; 10वीं में 76.91% और 12वीं में 80.26% स्टूडेंट्स हुए पास
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पिछले एक महीने से खराब पड़ी है, इसलिए बोर्ड परीक्षा के परिणाम http://uaresults.nic.in/ पर जारी किए गए हैं। लड़कियों ने हर बार की तहत इस बार भी रिजल्ट में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। हाईस्कूल और इंटर के परिणाम में वह लड़कों से कई आगे हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2020 में इंटरमीडिएट यानी 12वीं में कुल 80.26 फीसदी और 10वीं में कुल 76.91% अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी नई Education Policy को मंजूरी: HRD मिनिस्ट्री का नाम भी बदला
इंटरमीडिएट में लड़कियों का पास प्रतिशत 83.63 है, जबकि लड़कों का 76.68 प्रतिशत। हाईस्कूल में 82.65 छात्राएं जबकि 71.39 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में 1,47,588 और इंटरमीडिएट में 1,19,216 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस तरह कुल 2,66,804 छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शिरकत की थी। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।
UK Board Class 10th and Class 12th result 2020: ऐसे चेक करें
- बोर्ड के एनआईसी वेबसाइट पर जाएं
- 10वीं और 12वीं परिणाम 2020 लिंक पर क्लिक करें
- अपना परीक्षा रोल नंबर और वेबसाइटों पर पूछे गए अन्य विवरण दर्ज करें
- वेबसाइट पर अपना विवरण स्थापित करें
- बोर्ड रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।