-
Advertisement
साढ़े 3 साल से रेडियोलॉजिस्ट को तरस रहे हैं ऊना का सरकारी अस्पताल
ऊना। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में पिछले साढ़े 3 साल से रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) नहीं है। इससे मरीजों को जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों (Ultrasound centers) का रूख करना पड़ रहा है। अस्पताल में रखी लाखों की मशीनरी तालेबंदी में धूल फांक रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अभी भी जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के दावे ही कर रहे हैं।
गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रहा है फायदा
ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न होने से मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल से बाहर भटकना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड के लिए लाखों रुपये की मशीन अस्पताल में स्थापित की गई है, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने से यह मशीनरी भी धूल फांक रही है। गर्भवती महिलाओं (Pregnant women) को अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सेवा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। गर्भावस्था के दौरान तीन अल्ट्रासाउंड करवाने अनिवार्य होते हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस बेरुखी को लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि जब जिले के सबसे बड़े अस्पताल में ही व्यवस्थाएं ठीक नहीं होंगी तो छोटे स्वास्थ्य केंद्रों का हाल क्या होगा। स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से शीघ्र ही अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग उठाई है।
जुलाई तक रुकिए: अधीक्षक
वहीं क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के स्वास्थ्य अधीक्षक डा. रमन शर्मा ने माना कि रेडियोलॉजिस्ट की कमी के बारे में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को अगवत करवाया गया है। वहीं स्वास्थ्य अधीक्षक ने जुलाई माह तक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की उम्मीद जताई है।
यह भी पढ़े:सुख सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार बुजुर्ग, एचआरटीसी के पेंशनर्स ने बनाई रणनीति