-
Advertisement
गुजरात में चुनाव से पहले लागू हो सकता है यूनिफॉर्म कोड, कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव
गुजरात और हिमाचल (Gujarat and Himachal) में चुनाव होने जा रहे हैं। हिमाचल में भी चुनावी गतिविधियां चरम पर हैं। वहीं गुजरात में भी हर पार्टी ने कमर कस ली है। गुजरात में बीजेपी (BJP) की सत्तारूढ़ पार्टी ने अब एक नया दांव खेला है। जानकारी मिल रही है कि चुनाव से पहले गुजरात सरकार स्टेट में यूनिफॉर्म कोड (Uniform Code) लागू कर सकती है। बाकायदा इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं इस संबंध मं कैबिनेट में एक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। गुजरात सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर सकती है। इस संबंध में जिस कमेटी का गठन किया जाएगा वह कमेटी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की संभावनाएं तलाश करेगी। वहीं इसके लिए विभिन्न पहलुओं का आकलन और मूल्यांकन भी किया जाएगा।वहीं जानकारी के अनुसार इस कमेटी की अध्यक्षता हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज करेंगे। वहीं इस संबंध में गुजरात के गृहमंत्री ने बताया कि यूनिफॉर्म कोड की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी (Committee will be constituted) । इस संबंध में दोपहर तीन बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- जानिए कैसा है 100 कमरों वाला ब्रिटिश आवास, जहां से ऋषि सुनक करेंगे राज
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी एक बड़ा दांव खेल दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी से सीएम फेस के लिए जनता की राय मांगी है। केजरी ने लोगों से पूछा है कि उनकी पार्टी का सीएम फेस कैसा होना चाहिए। उन्होंने जनता से पूछा है कि हम चाहते हैं कि हमें यह गुजरात के लोग ही बताएं कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ओर से अगला सीएम कौन होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में हम एक नंबर ईमेल आईडी जारी कर रहे हैं। आप तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक इस आईडी पर अपनी राय भेज सकते हैं।