-
Advertisement
विवि प्रशासन ने ABVP के लेटर पैड पर निकाल दी B.ED काउंसिलिंग नोटिफिकेशन, NSUI ने मांगी जांच
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) आरएसएस (RSS) और एबीवीपी का आखाड़ा बन गया है। शनिवार को एनएसयूआई विश्विविद्यालय इकाई ने विवि प्रशासन पर विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने के गंभीर आरोप लगाए। प्रेस वार्ता के दौरान इकाई अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार आई है तभी से विपक्षी दलों समेत छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन पर भगवाकरण के आरोप लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय में हो रही भर्तियां भी पिछले कुछ समय में सवालों के घेरे में है। एनएसयूआई (NSUI) कैंपस अध्यक्ष प्रवीण मिन्हास ने बताया कि विवी एबीवीपी व आरएसएस का अखाड़ा बन गया है।
यह भी पढ़ें: #HPU में रिक्त पड़ी सीटों पर ABVP तल्ख, तीन दिन में सीटें भरने की दी चेतावनी
विश्वविद्यालय में बीएड (B. ED) की नोटिफिकेशन एबीवीपी के लेटर पैड पर निकाली जा रही है। बीएड काउंसलिंग की नोटिफिकेशन एबीवीपी के वाटरमार्क वाले पेड पर साइट पर अपलोड किया गया, जिसे बाद में बदल दिया गया। जिससे ये साबित होता हैं की विश्वविद्यालय द्वारा एक विचारधारा को प्रमोट करने की कोशिश की जा रही हैं। विश्वविद्यालय जो प्रदेश का उच्तर शिक्षण संस्थान हैं वहां पर इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है। यह किन कारणों से हुआ है उसकी जांच की जानी चाहिए। एनएसयूआई कई बार इस तरह की कारगुजारियों के खिलाफ वीसी से भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एनएसयूआई ने इस पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है।