-
Advertisement
वर्दी पहन कर नकली पुलिस वाला बन बैठा यह 180 किलो वजन वाला शख्स
आपने कई बार सुना होगा कि कई लोग पुलिस की वर्दी (Police Uniform) पहन कर अवैध वसूली करते हैं और लोगों पर रौब झाड़ते (Sweeping Away) फिरते हैं। इसके अलावा कई बार बदमाश और गैंगस्टर भी बचने के लिए पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पुलिस वाले बन कर फरार होकर चकमा दे जाते हैं। बाद में जब पता चलता है कि उक्त शख्स नकली पुलिस वाला है तो फिर सिर धुनते रह जाते हैं। आजकल इसी प्रकार के 180 किलो वजन (180 kg weight) वाले नकली पुलिस वाले का न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें यह शख्स किसी और कारण के कारण नकली पुलिस इंस्पेक्टर (Fake Police Inspector) बन गया। इस आरोपी के पास दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पुलिस की वर्दी, फर्जी आई कार्ड, एटीएम आदि के साथ एक वैगनआर भी बरामद कर ली गई है।
यह भी पढ़ें:60 साल का उम्रदराज शख्स बिना सहारे झटके से चढ़ गया 48 मंजिला बिल्डिंग
इस गाड़ी को यह नौटंकीबाज पुलिस का बड़ा सा स्टीकर (Sticker) लगाकर चलाता था। इस शख्स को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। दावा किया जा रहा है कि इसका वजन 180 किलो है। यह शख्स अपना नाम मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बता रहा है। यह शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है। यह इसलिए पुलिस की वर्दी पहनता है ताकि टोल टैक्स (Toll Tax) बच जाए। वहीं यह फर्जी पुलिस वाला बनकर गाड़ियों से अवैध वसूली भी करता है। जब इस शख्स के बारे में टुंडला पुलिस (Tundla Police) को जानकारी मिली तो इसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि इसका वजन 180 किलो है। इस बारे में टूंडला के पुलिस अधिकारी हरिमोहन सिंह ने बताया कि उक्त शख्स हाइवे पर अवैध वसूली कर रहा था। पुलिस ने इसे रंगे हाथ ही पकड़ लिया। मुकेश यादव पुत्र रामकिशन यादव गाजियाबाद के मकान नंबर-320 कड़कड़ मॉडल, साहिबाबाद थाना लिंक गेट का रहने वाला है। वह टोल टैक्स बचाने के लिए भी पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने जब इससे पूछा कि तुम ऐसा क्यों करते हो तो उसने बताया कि वह टोल टैक्स बचाने के चक्कर में नकली पुलिस वाला बनता है।