-
Advertisement
कोरोना ने निगल ली कांवड़ यात्रा, उत्तराखंड सरकार ने की स्थगित; सीमाएं की सील
नाहन। श्रावण माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा (Kaanvad Yaatra) को इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid-19) के कारण उत्तराखंड प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। इसके चलते इस वर्ष किसी भी श्रद्धालु को कांवड़ मेला में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिरमौर (Sirmaur) डा. केसी शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा रद्द किए जाने पर उत्तराखंड पुलिस ने अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति, श्रद्धालु कांवड़ यात्रा ना करें और ना ही जल लेने के लिए हरिद्वार आए। हरिद्वार जिले की सीमाओं को भी उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) सील कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करते हुए कांवड़ यात्रा करता है या कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाता हैं तो उसके विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस नियमानुसार सख्त कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें: HP Corona: हिमाचल में पर्यटकों के सैलाब के साथ बढ़ने लगा कोरोना, जाने आज की डिटेल
ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मामला भी दर्ज किया जा सकता हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के इस वर्ष रद्द हो जाने के कारण जिला सिरमौर की सीमाओं से भी किसी व्यक्ति को हरिद्वार (Haridwar) जल, कांवड लेने के लिए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है, तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध जिला सिरमौर पुलिस (Sirmaur police) द्वारा नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। इसके लिए जिला सिरमौर की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। अलग से पुलिस की तैनाती भी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जिला सिरमौर की जनता से अपील की है कि इस वर्ष शिव भक्त, n श्रद्धालु कांवड़ लेने हरिद्वार न जाए और न ही कांवड यात्रा करें। पुलिस का सहयोग करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group