-
Advertisement
विक्रमादित्य सिंह बोले: सीएम जयराम करें खालिस्तानियों पर कार्रवाई, नहीं तो हम देंगे जवाब
शिमला। कांगड़ा जिला के तपोवन में स्थित विधानसभा (Vidhansabha) परिसर में खालिस्तान के झंडे (Khalistan Flag) लगाने से जहां पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं विपक्षी दलों को बैठे बिठाए ही एक जयराम सरकार को घेरने का मुद्दा मिल गया है। विपक्ष इस मामले में जयराम सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहा है। इसी बीच शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (Shimla Rural MLA Vikramaditya Singh) ने भी विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान के झंडे लगाने वालों को पर जयराम सरकार सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) पर तंज कसते हुए कहा कि अगर जयराम ठाकुर इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वह और प्रदेश के सैंकड़ो युवा सड़कों पर उतर कर खालिस्तानियों को अपने तरीके से जवाब देंगे। फिर आप उन पर केस मत करवाना। वहीं विधायक विक्रमादित्य सिंह ने दोपहर बाद शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन (Protest) भी करेंगे।
ये भी पढ़ेः हिमाचल विधानसभा के बाहर लगे खालिस्तान के झंडे, दीवारों पर भी लिखा
बता दें कि बीती रात को किसी ने धर्मशाला (Dharamshala) के तपोवन में विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगा दिए और दिवार पर पेंट से भी खालिस्तान लिख दिया। सुबह इसकी जानकारी मिलते ही शहर भर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का भी गठन किया गया है। वहीं घटना की सीएम जयराम ठाकुर ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। सीएम जयराम ने कहा कि यदि हिम्मत है तो रात के अंधेरे में नहींए दिन के उजाले में सामने आएं। इस घटना की त्वरित जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।