-
Advertisement
बच्चे ने मां के सामने रखी ऐसी फरमाइश, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
इन दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक बच्चे की वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रही है। वीडियो में बच्चा बड़े प्यार से अपनी मां को समझाते हुए दिख रहा है। दरअसल, बच्चा अपनी मां से शादी करवाने की फरमाइश कर रहा है और मां को शादी के फायदे गिना रहा है। लोगों को बच्चे की यह वीडियो काफी पंसद आ रही है।
यह भी पढ़ें-एक फोन कॉल से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, इन बातों का रखें ध्यान
वायरल वीडियो में बच्चा अपनी मां से शादी की डिमांड कर रहा है। बच्चा मां से कहता है, मम्मी प्लीज मेरी शादी कर दो। जिसके बाद मां पूछती क्यों करनी है शादी, तो बच्चा अपनी मां को शादी के फायदे गिनाने लग जाता है। फिर मां उससे सवाल करती है कि वह किससे शादी करना चाहता है, तो बच्चा कहता है कि कोई अच्छी लड़की हो, जो अच्छा काम करती हो और खाना बनाना जानती हो। मैं सोचता हुं मेरी मम्मी थक जाती है। इसके बाद मां कहती है इसका मतलब तुम मेरे लिए शादी कर रहे हो, जिस पर बच्चा कहता है, आपके पति देव नहीं हैं आपके पास। आप उनके साथ जियो ना, मेरे साथ क्यों जी रहे हो। बच्चा कहता है मुझे कहेगी खाना खा लो। घर में दो लड़की और दो लड़का हो जाएंगे। इसके बाद मां कहती है तुम छुपन-छुपाई खेलोगे उसके साथ, जिस पर बच्चा कहता है नहीं बच्चा भी पैदा हो जाएगा। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी वायरल हो रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 25,319 लाइक्स मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो पर बहुत सारे मजेदार कॉमेंट्स भी आ रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट्स कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इतनी छोटी सी उम्र में ये तो सारी बात जानता है। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा बेटा तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले। वहीं, एक यूजर ने लिखा 5जी जेनरेशन है सब कुछ स्पीड में होगा। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कब की है और कहां है।