-
Advertisement
Kullu के भुंतर में घायल अवस्था में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध
कुल्लू। ज़िले के भुंतर क्षेत्र के पार्वती वन मंडल की भुईन वन बीट हाथिथान में ग्रामीणों को एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध (Vulture) घायल अवस्था में मिला। जिया गांव के बसंत सिंह ने वन विभाग के इसकी सूचना दी। वन विभाग की वाइल्ड लाइफ की टीम गिद्ध को अपने साथ ले गई। गिद्ध को पिंजरे में डाल कर वन विभाग के ऑफिस शमशी ले जाया गया। पार्वती वन मंडल के डीएफओ एंजेल चौहान ने बताया कि हाथिथान में एक घायल (Injured ) गिद्ध को वन विभाग (Forest department) की टीम ने रेस्क्यू किया है।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़-शिमला-भुंतर के लिए सोमवार से उड़ान भरेगा पवनहंस, ये रहेगा
घायल गिद्ध को डीएफओ ऑफिस के पास शमशी में रेस्क्यू रूम में रखा गया है। वेटरनरी विभाग वालों से इलाज इसका करवाया जाएगा। गिद्ध जब उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा तो उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। गौर रहे गिद्ध की यह दुर्लभ प्रजाति अब विलुप्त होने के कगार पर है। एशियाई देशों में पिछले कुछ सालों में इनकी संख्या में कमी आई है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..