-
Advertisement
ऊना मर्डर केसः Kangra निवासी भतीजे ने कुल्हाड़ी से किया था बुआ का कत्ल, बरामद
ऊना। जिला के जनकौर हार की वीना देवी हत्या (Murder) मामले में भतीजे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस (Police) की जांच तेज हो गई है। गिरफ्तार किए गए भतीजे बलविंद्र सिंह उर्फ काडू ने कबूल किया है कि उसने ही अपनी बुआ पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा है। आरोपी की माने तो बुआ ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था, जिसके चलते गुस्से में आकर कत्ल कर दिया। हत्या करने के बाद हथियार को आरोपी युवक ने जनकौर स्कूल के समीप झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर दिया है। वहीं रविवार को आरोपी युवक बलविंद्र सिंह निवासी भरोली, रक्कड़ जिला कांगड़ा को अदालत (Court) में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने आरोपी युवक को चार दिन के पुलिस रिमांड में लिया है। मामले की पुष्टि एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान ने की है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हुए सड़क हादसे में Himachal के 29 वर्षीय Major नीरज शर्मा की मौत
बता दें कि मंगलवार सुबह जनकौर गांव की निवासी 48 वर्षीय वीना देवी पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार का शव उसी के बेडरूम में पड़ा मिला था। जिसके बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या का केस दर्ज करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी। हत्या के बाद से फरार चल रहा मृतक वीना देवी के भतीजे बलविंद्र सिंह को पुलिस ने शनिवार झलेड़ा से काबू किया, जहां पर वह छुपा बैठा था। पूछताछ के दौरान बलविंद्र सिंह ने अपना गुनाह कबूल लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलविंद्र ने कुल्हाड़ी से वीना देवी की हत्या की थी, जिसके बाद हथियार को जनकौर स्कूल की झाड़ियों में छुपा दिया था। हत्या के बाद आरोपी युवक अपनी दादी के घर बेहल्ली मोहल्ला पहुंचा और वहां से मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस युवक की गिरफ्तारी के बाद से हथियार को बरामद कर कब्जे में ले लिया है और बलविंद्र ने कबूला कि बुआ द्वारा घर से बाहर निकालने पर ऐसा कदम उठाया। एएसपी ऊना (ASP Una) विनोद कुमार धीमान ने बताया कि आरोपी युवक बलविंद्र सिंह ने अपना गुनाह कबूल लिया है। उन्होंने बताया कि युवक की निशानदेही से हथियार को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी युवक बलविंद्र सिंह को रविवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।