-
Advertisement
Himachal : सड़क चौड़ी करने उतरी महिलाओं ने पत्थरों और डंडों से पीटा व्यक्ति, क्रॉस केस
मंडी। सड़क चौड़ी करने को लेकर महिला मंडल और एक व्यक्ति के बीच ऐसा विवाद हुआ कि दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे बन बैठे। घटना मंडी (Mandi) जिला की कोटली तहसील के तहत आने वाले सरवाल गांव की है। हालांकि घटना 17 फरवरी की है, लेकिन आज इसका एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया है। वीडियो में कुछ महिलाएं एक व्यक्ति को जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई है, जिसके चलते पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Video:बूढी मां को बेटा आंगन में घीसटकर मारता है, जमीन जायदाद का है मसला
मिली जानकारी के अनुसार धन्यारा पंचायत के सरवाल गांव से होकर जाने वाली सड़क कुछ स्थानों पर काफी तंग है। महिला मंडल (Mahila Mandal) सलेतर की महिलाओं ने खुद ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया। सड़क को चौड़ा करने के कार्य के बीच एक व्यक्ति ने हस्तक्षेप कर इस कार्य का विरोध किया, लेकिन विरोध पहले गाली-गलौज तक पहुंचा और उसके बाद मारपीट (Beating) तक जा पहुंचा। जो वीडियो सामने आया है उसमें महिलाएं एक व्यक्ति को पत्थरों और डंडों से जमकर पीटती हुई दिखाई दे रही हैं। हालांकि व्यक्ति अपने बचाव की कोशिश भी कर रहा है और जमकर गाली गलौज भी कर रहा है। इतने में एक अन्य महिला और पुरुष यहां आकर बीच बचाव करते हैं। मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाया था जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वारयल हो गया है। पुलिस चौकी कोटली में दोनों पक्षों ने आकर एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करवा दी है। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने क्रॉस एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…