-
Advertisement
एचआरटीसी बस की चपेट में आय़ा युवक, मौके पर गई जान
Accident: बिलासपुर। बिलासपुर के बस अड्डे (Bus stand) पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां एचआरटीसी बस(HRTC Bus) की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने दुकान तक जा रहा था। इसी दौरान अचानक सरकाघाट से शिमला(Sarkaghat to Shimla) के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आने से युवक की मौत( Death) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रघुवीर के रूप में हुई है।
हादसे के दौरान मौके पर ग्रामीण पहुंचे गुस्से में ग्रामीणों ने बस के शीशे भी तोड़ दिए। आपको बता दें बस अड्डे के चौक पर यह हादसा पेश आया है। मौके को देखते हुए भारी पुलिस ( Police) बल एचआरटीसी बस अड्डा बिलासपुर में तैनात कर दिया गया था। उधर, डीएसपी मदन धीमान ने बताया एचआरटीसी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है हादसे के कारणों की जांच की जा रही है ।