-
Advertisement
मंडी के जोनल हास्पिटल ने रचा इतिहास, पहली बार बदला घुटना
मंडी। यहां के जोनल हास्पिटल (Zonal Hospital) ने बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को भी मात देकर इतिहास रच दिया है। इस अस्पताल में पहली बार दो मरीजों का घुटना (Knee Replacement Surgery) बदला गया है। पहले यह सुविधा मेडिकल कालेज नेरचौक में उपलब्ध थी या फिर निजी अस्पतालों में। घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र नेगी ने की है। इससे पहले जोनल हास्पिटल मंडी में कभी भी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी नहीं हुई है।
अस्पताल के एमएस डॉ. डीएस वर्मा बताया कि 27 सितंबर को जोनल हास्पिटल मंडी के ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. वीरेंद्र नेगी ने दो मरीजों की सफल घुटने की रिप्लेसमेंट की सर्जरी की है। इसमें सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला देवी और बल्ह निवासी 50 वर्षीय बिहारी लाल शामिल हैं। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। दोनों की सर्जरी सरकारी योजना हिमकेयर के तहत की गई है।
स्पाइन सर्जरी और हिप रिप्लेसमेंट भी किया
कुछ समय पहले ही हास्पिटल में डॉ. वीरेंद्र नेगी ने पहली बार रीढ़ की हड्डी (Spine Surgery) की सर्जरी की थी। जोनल अस्पताल में अब हिप रिप्लेसमेंट भी किया जा रहा है। जोनल हास्पिटल मंडी में डॉ. वीरेंद्र नेगी के अलावा डॉ. वरूण और डॉ. विपिन भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकाघाट निवासी 62 वर्षीय शकुंतला ने खुशी जताई कि उन्हें जोनल हास्पिटल मंडी में यह उपचार मिल पाया है। उन्होंने इस सुविधा को भविष्य में इसी तरह से जारी रखने की अपील की है ताकि अन्य लोगों को भी उपचार के लिए इधर-उधर न भागना पड़े।