-
Advertisement
एनजीओ और सेल्फ हेल्फ ग्रुप संभालेंगे मंडी शहर में सफाई की कमान
मंडी शहर में सफाई व्यवस्था का जिम्मा अब 12 एनजीओ और कई सेल्फ हेल्प ग्रुप मिलकर संभालने जा रहे हैं। इस संदर्भ में इन एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों ने नगर निगम के साथ बैठक करके इस व्यवस्था को संभालने का खाका आज तैयार कर लिया। नगर निगम मंडी के कमीशनर एचएस राणा ने बताया कि शहर की 12 एनजीओ इस कार्य के लिए आगे आई हैं और शहर के कई स्वयं सहायता समूहों ने भी इस कार्य को करने में रूचि दिखाई है। एनजीओ और स्वयं सहायता समूहों के लोग शहर के हर वार्ड में इस बात लेकर निगरानी रखेंगे कि कौन-कौन लोग हैं जो कूड़े को खुले में फैंक रहे हैं। जो ऐसा कार्य कर रहे होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी और उन्हें समझाया भी जाएगा। वहीं, लोगों को घर-घर जाकर यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि गीले और सूखे कूड़े को घर पर ही अलग-अलग रखना है और उसे उसी तरह से सफाई कर्मी को देना है।
सर्वेक्षण से पहले चुस्त-दुरूस्त की जाएगी सफाई व्यवस्था
एचएस राणा ने बताया कि जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर केंद्र सरकार की एक टीम मंडी शहर के दौरे पर आने वाली है। पिछली बार भी मंडी शहर मात्र कुछ अंकों से अच्छी रैंकिंग में आने से चूक गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और छोटी काशी को देशव्यापी पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में किराए के मकानों में रहने वाले लोग कूड़ा नहीं दे रहे हैं जबकि यह संबंधित मकान मालिक की जिम्मेदारी है। यदि उनका किराएदार कूड़ा नहीं देता है तो फिर मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:अनुराग ठाकुर पहुंचे कामधेनु गौशाला, शूटिंग रेंज का भी लिया जायजा